उत्तराखण्ड
21 अगस्त 2025
बैंक ऑफ बड़ौदा की मुख्य ब्रांच में अचानक लगी आग
काशीपुर। बैंक ऑफ बड़ौदा की मुख्य ब्रांच महाराणा प्रताप चौक स्थित में बीती रात्रि आग लगने की सूचना पर फायर स्टेशन की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को पूर्ण रूप से बुझाया। इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि करीब 11.30 बजे फायर स्टेशन को सूचना मिली कि
बैंक ऑफ बड़ौदा की मुख्य ब्रांच नियर एमपी चौक आग लगी है। सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन से लीडिंग फायरमैन चंदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एक फायर यूनिट घटनास्थल पर पहुंची तो वहां देखा कि ब्रांच से ध्ुाआं निकल रहा है तत्काल फायर यूनिट द्वारा स्थानीय
पुलिस से संपर्क कर बैंक प्रबंधक को मौके पर बुलाया गया तथा बैंक का ताला खुलवाकर फायर यूनिट द्वारा मोटर फायर इंजन से 02 होज की एक लाइन बछाकर पंपिंग कर आग बुझाने का कार्य आरंभ किया, बैंक के अंदर ध्ुाआं इतना फैल गया था कि अग्निशमन
कार्य करने में परेशानी हो रही थी। आग से कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। फायर यूनिट टीम में चालक संदीप शर्मा, फायरमैन अर्जुन सिंह, फायरमैन आकाश गैरोला, फायरमैन सनी कुमार, महिला फायर में नीतू नाथ, महिला फायरमैन भूमिका मनराल शामिल हे।
