उत्तराखण्ड
31 अगस्त 2025
घर का ताला तोड़कर दो लाख रुपये की चोरी करने वाले दो गिरफ्तार
काशीपुर। सप्ताह भर पूर्व नगर में गिरीताल रोड पर एक घर का ताला तोड़कर नकदी, जेवर और मूर्तियों समेत करीब दो लाख रुपये की चोरी का खुलासा करती कोतवाली पुलिस ने माल बरामद करते हुए दुर्गा कालौनी और सैनिक कालौनी निवासी दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसपी अभय सिंह ने बताया कि रवि कृष्ण गर्ग पुत्र स्व. गोपाल कृष्ण गर्ग निवासी चामुण्डा विहार गेस्ट हाउस के पास काशीपुर द्वारा बीती 22 अगस्त को उनके घर का ताला तोड़कर चाँदी के कीमती बर्तन व सोने व पीतल के अन्य कीमती सामान चोरी होने की तहरीर दिये जाने पर पुलिस ने केस दर्ज कर उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने रविवार को मुखबिर खास की सूचना पर बलदेव सिंह दानू पुत्र हीरा सिहं दानू निवासी ग्राम टांगाधार थाना कपकोट बागेश्वर हाल निवासी दुर्गा कालोनी काशीपुर व सुरजीत कुमार मिस्त्री पुत्र अनिल कुमार मिस्त्री निवासी सैनिक कालोनी काशीपुर को गिरीताल बाग से चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया है। एसपी के मुताबिक नशे के आदी अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है। दोनों पर कई मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उनके पास पैसे नही थे उनके द्वारा चामुण्डा विहार कालोनी में रात के 2-3 बजे एक घर के अन्दर छत के रास्ते खिड़की तोडकर अन्दर घुसकर सामान व रुपये चोरी कर लिए थे जिन्हें हमने बाग में खण्डहर में छिपा दिया था और आज माल का बँटवारा करने वाले थे। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कौशल भाकुनी व गिरीश चन्द्र, कां. गौरव सनवाल व प्रेम कनवाल थे।
