उत्तराखण्ड
28 अक्टूबर 2025
नगर में हर्षोउल्लास से मनाया गया छठ महापर्व
काशीपुर। हर वर्ष की भांति नगर में बाजपुर रोड महादेव नगर, गिरीताल, द्रोणासागर के छठ घाट पर पूर्वांचल समाज द्वारा हर्षाेल्लास पूर्वक छठ महापर्व मनाया गया. आज मंगलवार को प्रातः नगर स्थित छठ घाट पर सैकड़ों की संख्या में पूर्वांचल समाज की व्रती महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में फल पकवान एवं पूजा सामग्री के साथ पहुंच सूर्य भगवान व छठ मैया की उपासना कर उगते सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया. साथ ही सूर्य भगवान से परिवार की सुख समृद्धि और पति की दीर्घायु की कामना की।
पूर्वांचल समाज के अलावा सर्व समाज ने महापर्व छठ में पहुंच आस्था के संगम में अपनी सहभागिता प्रस्तुत की. आस्था के इस महापर्व में पूर्वांचल समाज की महिलाए 36 घंटे का निर्जला व्रत रख डूबते एवं उगते सूर्य को अर्घ्य दे इसका समापन करती हैं.
