उत्तराखण्ड
13 नवम्बर 2025
मतदाता सूची के मतदाताओं के मैपिंग बीएलओ ऐप के माध्य्म से पात्र मतदाताओं का सत्यापन करें
रुद्रपुर। 66-रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) अभियान के अंतर्गत मतदाता सूची के अद्यतन और विशेष पुनिरीक्षण को लेकर आज एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उपजिलाधिकारी रुद्रपुर की अध्यक्षता में DLMT द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र के सभी बीएलओ (BLOs) और बीएलओ सुपरवाइजर ने प्रतिभाग किया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2003 और 2025 के मतदाता आंकड़ों की मैपिंग कार्य को सटीक और समयबद्ध ढंग से पूर्ण करना था। DLMT विनय कुमार द्वारा प्रशिक्षण सत्र में मतदाता सूची के अद्यतन से संबंधित सभी तकनीकी बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। बीएलओ को यह भी बताया गया कि वे अपने बूथ के 2003 मतदाता सूची व 2025 मतदाता सूची के मतदाताओं के मैपिंग बीएलओ ऐप के माध्य्म से पात्र मतदाताओं का सत्यापन करें, नये मतदाताओं के नाम जोड़े जाएँ तथा मृत अथवा स्थानांतरित व्यक्तियों के नामों को सूची से हटाया जाए, जिससे अंतिम मतदाता सूची पूरी तरह शुद्ध और पारदर्शी हो सके।
उपजिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रुद्रपुर ने सभी बीएलओ को निर्देश दिए कि वे निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कार्य को गंभीरता और जिम्मेदारी से करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल होना लोकतंत्र की बुनियादी आवश्यकता है, और इस दिशा में बीएलओ की भूमिका सबसे अहम है।
प्रशिक्षण के दौरान DLMT टीम द्वारा मतदाता पोर्टल, GARUDA ऐप, और BLO-NIC प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से डेटा एंट्री, संशोधन, और फील्ड सत्यापन की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक समझाया गया। प्रतिभागियों को पुराने (2003) और वर्तमान (2025) मतदाता डेटा की तुलना कर सटीक मैपिंग करने के लिए प्रायोगिक अभ्यास भी कराया गया।
इस अवसर पर DLMT टीम के प्रशिक्षकगण, संबंधित तहसील प्रशासन के अधिकारीगण, पर्यवेक्षकगण और सभी क्षेत्रीय बीएलओ एवं सुपरवाइजर उपस्थित रहे।
