रामनगर:65 वर्षीय वृद्ध की हत्या, शव लहूलुहान हालत में मिला

रामनगर: 65 वर्षीय वृद्ध की हत्या, शव लहूलुहान हालत में मिला

Spread the love

उत्तराखण्ड
13 नवम्बर 2025
रामनगर:65 वर्षीय वृद्ध की हत्या, शव लहूलुहान हालत में मिला
रामनगर। रामनगर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां ग्राम पुछड़ी इलाके में आज गुरुवार सुबह एक झोपड़ी के अंदर 65 वर्षीय वृद्ध सलीम अली का शव लहूलुहान हालत में मिला। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद सीओ सुमित पांडे और कोतवाल सुशील कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने झोपड़ी के अंदर पड़े शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है, ताकि हत्या के कारणों और वारदात के तरीके की वैज्ञानिक जांच की जा सके.

सुबह जब ग्रामीणों ने सलीम अली की झोपड़ी का दरवाजा खुला देखा, तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए. अंदर सलीम अली का चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था. आसपास खून फैला हुआ था. घटना की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. सलीम अली के परिजनों में कोहराम मच गया. बताया गया कि सलीम अली का बेटा फौजी कॉलोनी पुछड़ी में अलग रहता है.

सीओ सुमित पांडे ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पुछड़ी इलाके में झोपड़ी में एक व्यक्ति का शव मिल है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के वास्तविक कारणों और समय का पता चल सकेगा. फिलहाल पुलिस ने आसपास के इलाकों में सघन पूछताछ और छानबीन शुरू कर दी है. लूटपाट की आशंका को ध्यान में रखते हुए पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है. रामनगर के शांत माने जाने वाले इस क्षेत्र में हुई यह हत्या स्थानीय लोगों को डरा गई है. अब सबकी निगाहें पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिससे यह साफ हो सके कि सलीम अली की मौत के पीछे कौन था और क्या मकसद था.

उन्हांेने ने कहा कि पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एफएसएल टीम से साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *