आज देशव्यापी बैंको हड़ताल

आज देशव्यापी बैंको हड़ताल

Spread the love

उत्तराखण्ड
27 जनवरी 2026
आज देशव्यापी बैंको हड़ताल
काशीपुर। आज देशभर के बैंकों में हड़ताल है. देशभर के सरकारी बैंक आज बंद रहेंगे. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने 27 जनवरी 2026 को देशव्यापी बैंक हड़ताल का आवाहन किया है. बीते तीन दिनों से पहले से ही बैंक बंद है, अब आज 27 जनवरी को बैंकों की हड़ताल के चलते बैंकिंग कामकाज ठप रहेगा. बैंक कर्मचारी यूनियन ने देश भर के बैंक कर्मचारियों को इस हड़ताल में शामिल होने को कहा है. केंद्र सरकार और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन के साथ बातचीत से मसला नहीं सुलझने के बाद इस देशव्यापी हड़ताल का आवाहन किया गया है. रविवार और गणतंत्र दिवस की छुट्टी के बाद, यह लगातार तीसरा दिन है जब बैंकिंग सेवाएं ठप पड़ी हैं.
हड़ताल के कारण SBI, PNB और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे बड़े सरकारी बैंकों में नकद जमा, निकासी और चेक निपटान (Cheque Clearing) जैसे काम पूरी तरह बंद हैं. लगातार तीन दिन बैंक बंद होने से कैश की किल्लत भी हो सकती है. हालांकि, राहत की बात यह है कि नेट बैंकिंग और एटीएम (ATM) सेवाएं चालू हैं.
अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) के अनुसार, यह हड़ताल मजबूरी में की गई है क्योंकि सरकार उनकी वाजिब मांग पर ध्यान नहीं दे रही. यूनियन नेताओं का स्पष्ट कहना है कि कर्मचारी सोमवार से शुक्रवार तक ज्यादा काम करने को तैयार हैं, लेकिन शनिवार की छुट्टी अब लागू होनी ही चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *