राज्य में पहला कोरोना संदिग्ध

Spread the love

उत्तराखण्ड
14 मार्च 2020
राज्य में पहला कोरोना संदिग्ध
हरिद्वार। उत्तराखण्ड राज्य में पहला कोराना वायरस संदिग्ध मरीज मिला है। आइआईटी रुड़की में छात्र में कोराना वायरस के संदिग्ध लक्षण मिले हैं। छात्र हाल में जापान यात्रा कर लौटा था। कोराना वायरस का पहला मरीज संदिग्ध मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। सीएमओ डॉ. सरोज नैथाणी के निर्देश पर छात्र को मेला अस्पताल स्थित आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया है। आपको बता दे कि आइआइटी रुड़की का 26 वर्षीय छात्र तीन मार्च को जापान से यात्रा संस्थान लौटा था। चार मार्च को स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल टीम ने छात्र की स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य जांच की थी। सीएमओ डॉ. सरोज नैथाणी ने बताया मेडिकल अफसर डॉ. ढिल्ली रमन छात्र की निगरानी कर रहे थे। छात्र ने मेडिकल अफसर को खांसी और गले में दर्द की बात कही। जिसकी सूचना मेडिकल अफसर विश्व स्वास्थ्य संगठन से संदिग्ध मरीज को लेकर चर्चा की। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारियों ने संदिग्ध मरीज को आइसोलेट करने की सलाह दी। जिसके बाद मरीज का सैंपल लिया गया। सैंपल को दिल्ली स्थित लैब में भेजा गया। जिसकी रिपोर्ट अगले 24 से 36 घंटे में आएगी। फिलहाल मरीज को आइसोलेशन सेंटर में रखा गया।




जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए

अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें

कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें

Suryavanshamtimes.com



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *