उत्तर प्रदेश
17 मार्च 2020
नगर निगम ने चलाया वसूली अभियान
सहारनपुर। नगर निगम की राजस्व टीम ने आज वसूली अभियान जाकर आठ लाख रुपये वसूल किये गए और एक संपत्ति को सील किया गया। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रवीश चैधरी के निर्देशन में आज नगर निगम की राजस्व टीम कोर्ट रोड और दिल्ली रोड पहुंची और बकायेदारों से वसूली के प्रति सख्ती दिखाई। कोर्ट रोड के एक बकायादार ने प्रोपर्टी सील न कर निगम पहुंचकर बकाया धनराशि का चैक जमा कराने की बात कही जबकि दिल्ली रोड के बकायादार ने तुरंत बकाया का चैक निगम अधिकारियों को सौंप दिया। बाद में उक्त बकायादार ने भी कार्यालय पहुंचकर बकाया का चैक जमा कर दिया। कर अधीक्षक विनय शर्मा ने बताया कि एक बकायादार आज भी टैक्स की बकाया धनराशि नहीं दे सका, तो उसकी संपत्ति सील कर दी गयी। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने बताया कि ये अभियान लगातार चलेगा। किसी कारणवश जिन बकायादारों के बिल नहीं पहुंचे हैं वे अपने बिल निगम से आकर ले सकते हैं। उन्होंने सभी बकायादारों से अपील की है कि वे समय से अपने करों का भुगतान कर बाद में होने वाली परेशानी से बच सकते हैं। कार्रवाई के दौरान मुख्य लेखा परीक्षक बालेन्दु मिश्रा, कर अधीक्षक विनय शर्मा, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी आदि मौजूद रहे।