उत्तर प्रदेश
24 नवम्बर 2019
लखनऊ (सूर्यवंशम)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि साइबर क्राइम बड़ी चुनौती बन गया है। प्रदेश की सभी बैंक शाखाओं, एटीएम, करेंसी चेस्ट, करेंसी ट्रांजेक्शन आदि की सुरक्षा व्यवस्था प्रयागराज के कुंभ जैसी उच्च तकनीकी पर आधारित होनी चाहिए। प्रभावी सतर्कता से बैंकिंग व्यवस्था को फूलप्रूफ बनाया जा सकता है। ऐसा करने से बैंकिंग अपराधों को न्यूनतम स्तर पर लाया जा सकेगा। बैंक शाखाओं सहित सभी बैंकिंग प्रतिष्ठानों में उच्च गुणवत्ता के सीसी टीवी कैमरे स्थापित किए जाने चाहिए। साथ ही, डीवीआर की सुरक्षा के भी प्रबन्ध होने चाहिए। आसपास भी कैमरों से नजर रखनी होगी। संदिग्ध गतिविधियों को बैंकों को पुलिस से साझा करना होगा। प्रदेश में ग्रामीण व नगरीय इलाकों में 18 हजार से अधिक शाखाएं, 21 हजार से अधिक एटीएम तथा बड़ी संख्या में ग्राहक सेवा केन्द्र जैसे बैंकिंग प्रतिष्ठान हैं। उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन नंबर-112 का रिस्पांस टाइम 23 मिनट से घटाकर 10 मिनट किया गया है। बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी ओपी सिंह ने बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर की। साथ ही आन लाइन बैंकिंग फ्राड पर चिंता जाहिर की। बैठक में आरबीआई के रीजनल डायरेक्टर लक्ष्मीकांत राव, चीफ जनरल मैनेजर आरके मोहंती व सेण्ट्रल सिक्योरिटी सेल के सिक्योरिटी एडवाइजर केपी रघुवंशी सहित अन्य बैंक प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए राज्य सरकार की पहल की सराहना की।