नई दिल्ली
31 मार्च 2020
जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम को क्वारंटाइन में बदलने का आदेश
नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज में करीब दो हजार लोग शामिल हुए थे। जहां से अब देशभर में कोरोना के संक्रमण फैलने का मामला सामने आया है। मरकज में आए लोगों में से अब तक सिर्फ राजधानी दिल्ली में ही 24 में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। इनमें कोरोना पॉजिटिव के छह मामले रविवार को सामने आए थे जबकि सोमवार को 18 मामले आए हैं। मरकज में शामिल होने आए लोगों में करीब 100 से ज्यादा विदेशी थे, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, मलेशिया, सऊदी अरब, इंग्लैंड और चीन से थे। निजामुद्दीन इलाके में मरकज में शामिल लोगों में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद वहां से लोगों को बसों में भरकर दिल्ली के विभिन्न इलाकों में जांच लेकर जाया जा गया है। निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मरकज में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन कर लोग एकजुट हुए थे। इसके बाद यहां पर मरकज में शामिल हुए लोगों में लगातार कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना पॉजिटिव के 227 नए मामले आए हैं, जो अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा केस हैं। इसके बाद भारत में कोरोना के कुल मामले अब तक बढ़कर 1251 हो गए हैं। इनमें से 1117 एक्टिव केस हैं, 112 इलाज हो चुके और 32 मौत शामिल है। इसके साथ ही, निजामुद्दीन का मामला सामने आने के बाद जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम को क्वारंटाइन में बदलने का आदेश दिया गया है। डीडीएमए चेयरपर्सन हरलीन कौर ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम परिसर को कोविड-15 क्वारंटाइन फैसिलिटी के तौर पर किया जा सकता है। दिल्ली सरकार ने निजामुद्दीन के मरकज के मौलाना के खिलाफ पुलिस से एफआईआर की मांग की है। निजामुद्दीन के एक स्थानीय निवासी ने बताया कि मरकज में करीब 600 लोग थे जिनमें से फिलहाल 200 लोगों को कोरोना संक्रमण जांच के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया गया है और मरकज के आसपास के इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें