उत्तराखण्ड
1 अप्रैल 2020
लोगो की रेलवे ट्रैक से नगर में एंट्री
हरिद्वार। जिले की अंतरराज्यीय सीमाओं को भले ही पूरी तरह सील कर दिया हो, लेकिन सीमाओं से अब भी काफी संख्या में लोग चोरी-छिपे आ रहे हैं। कोई गांव से छिपे हुए रास्ते से तो कोई रेलवे ट्रैक से हरिद्वार पहुंच रहा है। बिना स्क्रीनिंग के ही लोग हरिद्वार में एंट्री कर रहे है। उधर, एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णाराज एस ने जीआरपी से संपर्क किया है। अब जीआरपी रेलवे ट्रैक पर ड्यूटी करेगी और आने-जाने वालों पर रोक लगाएगी। कई दिन पहले उत्तराखंड की सीमाओं को सील कर दिया गया था। हरिद्वार से लगने वाली यूपी की सीमाओं पर स्क्रीनिंग के बाद ही किसी को आने दिया जा रहा है। तीन दिन पहले ही शासन की ओर से हरिद्वार में आने और जाने वाले दोनों पर रोक लगा दी थी। लेकिन इसके बावजूद काफी संख्या में मजदूर पैदल ही हरिद्वार पहुंच रहे हैं। दिल्ली, पंजाब समेत अन्य जगह से लोग आ रहे हैं। नारसन और चिड़ियापुर की सीमा से लोग निकल रहे हैं। चिड़ियापुर के आसपास के गांव से चोरी-छिपे लोग जंगल के रास्ते सीमा पार कर रहे हैं। वहीं दिल्ली की ओर से आने वाले लोग रेलवे ट्रैक से हरिद्वार पहुंच रहे हैं। पिछले तीन दिन में करीब 100 से अधिक लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। इन लोगों को हरिद्वार में ही रखा गया है। खास बात यह है कि इन लोगों को हरिद्वार से भी आगे जाना है। लेकिन अब किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है। अभी तक कई हजार लोग हरिद्वार से पैदल जा चुके हैं। जिनमें सबसे अधिक संख्या बिजनौर जाने वालों की थी। बरेली, बिहार, सीतापुर समेत कई अन्य जगह लोग पैदल जाने के लिए निकल चुके हैं। जीआरपी को निर्देश मिल गए हैं कि रेलवे ट्रैक से आने-जाने वालों पर रोक लगाई जाए। ऐसे लोगों को जीआरपी पुलिस निकटवर्ती थाने पुलिस के सुपुर्द करेगी। जिनके रहने और खाने की व्यवस्था पुलिस और प्रशासन की ओर से की जाएगी।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें