उत्तर प्रदेश
26 नवम्बर 2019 सम्पर्क क्रांति में फर्जी टीटीई पकड़ा
मुरादाबाद (सुरेन्द्र कुमार)। फर्जी टीटीई पकड़े जाने का मामला काठगोदाम से दिल्ली जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का है। मुरादाबाद से दिल्ली जा रही संपर्कक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के सी-2 में एक युवक यात्रियों के टिकट चेक कर रहा था। कुछ यात्रियों से सीट देने के नाम पर रकम भी वसूली। इस दौरान ट्रेन में तैनात टीटीई संसपाल सिंह भी कोच को चेक करते हुए इस कोच में आ आए। यात्रियों ने टीटीई के सीट देने की बात सुनकर चैंक गए। पड़ताल की तो युवक जौली सक्सेना पुत्र विजय सक्सेना अगले कोच में पकड़ में आ गया। युवक पर शक पुख्ता होने के बाद टीटीई ने उसे अमरोहा में जीआरपी के हवाले कर दिया। बाद में मुरादाबाद जीआरपी ने उससे पूछताछ की। मामला फर्जी पाए जाने पर अरोपी जौली के खिलाफ मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया। जीआरपी के निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक शाहजहांपुर के सदर बाजार का है। तलाशी में उसके पास से रेलवे का पहचान पत्र और यात्रियों से वसूले रकम भी बरामद की है। सम्पर्क क्रांति में फर्जी टीटीई पकड़ा
अधिक खबरों के लिए हमारे होमपेज पर जाएं