किसान पर आया 3 करोड का बिल

Spread the love

उत्तर प्रदेश
28 नवम्बर 2019
किसान पर आया 3 करोड का बिल
सहारनपुर (प्रदीप राजपूत, राघव मेडिकल)। सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र के लखनौती के पास गांव दूधला में एक रविंद्र उर्फ बिट्टू पुत्र सुशील कुमार का परिवार रहता हैं. परिवार छोटा सा हैं और पेशे से किसान हैं. उनका कहना है कि उनके यहां बिजली का कनेक्शन ही नहीं हैं और बिजली विभाग ने 3 करोड़ 25 लाख का बिल भेज दिया हैं। रविंद्र ने इस बिल की जानकारी बिजली विभाग को दी है। वो भी बिना कनेक्शन लिए। इस भारी भरकम बिल की बात सुनकर आस-पास के गांव के लोग पीड़ित का घर देखने पहुंच रहे हैं। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर घर में ऐसा क्या लगा हैं, जो इतना बिल आया हैं.किसान ने बताया कि विभाग द्वारा उसके पिता सुरेश कुमार और सुशील पुत्र विशंभर के नाम से जारी नोटिस में 2 किलो वाट का घरेलू कनेक्शन दिखाया गया है। जबकि उन्होंने कभी घरेलू कनेक्शन लिया ही नहीं. अब कनेक्शन नहीं होने के बावजूद निगम के कर्मचारी जबरन बिल जमा करने का दबाव बना रहे हैं। बिल जमा नहीं करने पर आरसी काटने की चेतावनी दे रहे हैं। नोटिस में गांव का नाम भी नहीं लिखा है और बताया यह भी जा रहा है कि उनके पिता की मृत्यु 5 वर्ष पूर्व हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *