16 दिसम्बर को विजय दिवस के रूप् में मनायेंगे

Spread the love

उत्तराखण्ड
28 नवम्बर 2019
16 दिसम्बर को विजय दिवस के रूप् में मनायेंगे
रूद्रपुर (सूर्यवंशम टाइम्स) । 16 दिसम्बर 2019 को विजय दिवस के रूप् में मनाये जाने हेतु अपर जिला अधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल की अध्यक्षता में ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने कहा इस तरह के कार्यक्रमों से हमें शहीदों को याद करने का अवसर मिलता है उन्होंने कहा जनपद के सभी शहीद स्मारकों पर शहीदों को याद कर श्रद्धाजंली अर्पित की जायें।
बैठक में सर्व सम्मति से तय किया गया 16 दिसम्बर को सभी कार्यक्रम प्रातः 09ः00 बजे पुलिस लाईन में आयोजित किये जायेगें। सर्व प्रथम 1971 के शहीदों की प्रतिमाओं/चित्रों पर माल्यार्पण किया जायेगा। विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें। विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रातः 07ः45 बजे से गांधी पार्क से पुलिस लाईन तक मार्च पास किया जायेगा। उन्होने जिला क्रिड़ा अधिकारी रसिका सिद्दकी को इस अवसर पर काशीपुर,खटीमा व रूद्रपुर में क्रास कंट्री रेस आयोजित करने के निर्देश दिये।
बैठक में उपजिलाधिकारी मुक्ता मिश्र, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (अ0प्रा0) रंजीत सेठ,जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल, जिला क्रिड़ा अधिकारी रसिका, सिद्दकी, उद्यान अधिकारी एच0सी0 तिवारी व मुख्य शिक्षा अधिकारी आर0सी0 आर्या सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *