उत्तर प्रदेश
30 नवम्बर 2019
ब्लाॅेक के कारण कई टे्नों के रूट प्रभावित
सहारनपुर (प्रदीप राजपूत, राघव मेडिकल)। अगर आप चड़ीगढ़ आ रहे है तो यह रेल यात्रियों के लिए खबर है क्योंकि आज दराजपुर-मुस्तफाबाद में साढे आठ घंटे और चुड़ियाला में आठ घंटे ब्लॉक रहेगा। इसके चलते कई प्रमुख ट्रेंने प्रभावित रहेगी। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि अगर इस रूट पर सफर कर रहे है तो आप ट्रेनों की जानकारी कर ही रेलवे स्टेशन पर जाएं। आज शताब्दी एक्सप्रेस हापुड़, नजीबाबाद, लक्सर के रास्ते निकलेंगी। श्रीगंगानगर एक्सप्रेस अंबाला कैंट-हरिद्वार के बीच रद्द रहेगी। कहीं ऐसा न हो कि रेलवे स्टेशन पहुंच जाएं और वहां से वापस होना पड़े। रेल यात्रियों की दिक्कतें खत्म नहीं हुई है। आज अंबाला डिवीजन के दराजपुर-मुस्तफाबाद में सुबह 8ः50 से शाम 5ः40 बजे तक ब्लॉक लेकर ट्रेक पर काम किया जाएगा। मुरादाबाद डिवीजन के चुड़ियाला में सुबह 8ः50 से शाम 4ः50 बजे तक ब्लॉक लिया है। चुड़ियाला में ब्लॉक के चलते गाड़ी संख्या 12017 नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस को हापुड़, नजीबाबाद और लक्सर के रास्ते निकाला जाएगा। लेकिन, वापसी में शताब्दी एक्सप्रेस सहारनपुर से होकर गुजरेगी। गाड़ी संख्या 15011 लखनऊ-चंड़ीगढ़ एक्सप्रेस गजरौला, हापुड़, मेरठ के रास्ते सहारनपुर आएगी। 14617 बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, पानीपत, अंबाला के रास्ते चलेंगी। ये ट्रेनें रहेगी प्रभावित-गाड़ी संख्या 64502 अंबाला कैंट-सहारनपुर पैसेजर कैंसिल रहेगी-54541 मेरठ सिटी-अंबाला कैंट पैसेजर सहारनपुर-अंबाला कैंट के बीच रदद रहेगी। 54304 कालका-दिल्ली पैसेजर अंबाला कैंट-दिल्ली के बीच-54539 निमाजुद्दीन-अंबाला कैंट पैसेजर सहारनपुर-अंबाला कैंट के बीच- 54540 अंबाला कैंट-निजामुद्दीन पैसेजर अंबाला कैंट-सहारनपुर के बीच-64513 सहारनपुर-नंगलडैम पैसेजर सहारनपुर-अंबाला कैंट के बीच-14712 श्रीगंगानगर-हरिद्वार एक्सप्रेस अंबाला कैंट-हरिद्वार के बीच-14711 हरिद्वार-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस हरिद्वार-अंबाला कैंट के बीच-15011 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस सहारनपुर-चंडीगढ़ के बीच-12053 हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस हरिद्वार-अंबाला कैंट के बीच-12054 अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस अंबाला कैंट-हरिद्वार के बीच-14717 बीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस अंबाला कैंट-हरिद्वार के बीच-14818 हरिद्वार-बीकानेर एक्सप्रेस हरिद्वार-अंबाला कैंट के बीचये ट्रेनें चलेंगी बदले रूट से-29 नवंबर को गाड़ी संख्या 14617 बनमनखी-अमृतसर एक्सप्रेस मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, पानीपत व अंबाला कैंट के रास्ते-14618 अमृतसर-बनमनखी एक्सप्रेस 30 नवंबर को अंबाला कैंट, पानीपत, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद के रास्ते-12326 नंगलडैम-कोलकत्ता एक्सप्रेस 30 नवंबर को अंबाला कैंट, पानीपत, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद के रास्ते-14616 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस 30 नवंबर को अंबाला कैंट, पानीपत, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद के रास्ते0-वर्जनदराजपुर-मुस्तफाबाद व चुड़ियाला में शनिवार को ब्लॉक रहेगा। जिसके चलते 20 ट्रेनें प्रभावित रहेगी। शताब्दी एक्सप्रेस सुबह सहारनपुर नहीं आएगी। इसे दिल्ली से ही हापुड़, नजीबाबाद, लक्सर के रास्ते चलाया जाएगा।