उत्तराखण्ड
31 मई 2020
कैबिनेट मंत्री सहित 41 लोग क्वारेंटाइन, कोविड.19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पत्नि एम्स में भर्ती
देेहरादून। कोरोना वायरस की मार अब राज्य के नेताओं तक पहुंच गई है क्या आम जनता, क्या कोरोना वॉरियर्स, क्या नेता ? यह घातक वायरस तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. अब तक देश में कई नेता कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं। इसी कड़ी में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की धर्मपत्नी व पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें एम्स अस्पताल भेज दिया गया है, जिलाधिकारी के अनुसार, उत्तराखंड के कैबिनट मंत्री और उनके आवास पर रहने वाले 41 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है. इसके साथ ही उनके सैंपल्स को जांच के लिए भेज दिया गया है. उनकी पत्नी व पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि सतपाल महाराज, उनका परिवार और घर में काम करने वाले सभी लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें