दिल्ली
25 अप्रैल 2024
CBSE – 10वीं और 12वीं के छात्रों का इंतजार जल्द खत्म
दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। बोर्ड द्वारा कॉपी चेकिंग और मार्कशीट तैयार करने का काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इस साल करीबन 39 लाख स्टूडेंट्स हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुए हैं। इन लाखों छात्रों का परिणाम सीबीएसई अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। सीबीएसई के एग्जाम कंट्रोलर सयंम भारद्वाज ने बताया था ऐसे में देखा जाए तो मई महीने के आखिरी तक नतीजे जारी किए जा सकते हैं। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 12 मई को घोषणा की जा सकती है। हालांकि, बोर्ड ने अभी तक सीबीएसई परिणामों की आधिकारिक तारीख और समय घोषित नहीं की है।
नीरज ठाकुर – सम्पादक
कार्यालय – लाहोरियान स्ट्रीट, काशीपुर
मो0- 9837821378
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठानए दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें. https://chat.whatsapp.com/F4HlKSW2kK614urW2MqzsE