दिल्ली
18 जनवरी 2020
जेईई मेन रिजल्ट जारी
JEE Main 2020 Toppers एनटीए ने जेईई मेन रिजल्ट जारी कर दिया है। आप अपना रिजल्ट साइट पर जाकर चेक कर सकते है। इस बार आठ राज्यों के 9 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है, जिसमें राजस्थान, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के 2-2 स्टूडेंट्स हैं। 100 पर्सेंटाइल पाने वाले अन्य स्टूडेंट्स में से एक एक दिल्ली, गुजरात और हरियाणा से हैं। एनटीए ने इस बार घोषित तारीख से 15 दिन पहले ही जेईई मेन का रिजल्ट जारी कर दिया। ये रिजल्ट 31 जनवरी को प्रस्तावित था, लेकिन एनटीए ने रिकार्ड टाइम में परिणाम जारी करके सबको चैंका दिया। 100 पर्सेंटाइल पाने वालों में दिल्ली के निशांत अग्रवाल, गुजरात के निसर्ग चड्ढा, हरियाणा के दिव्यांशु अग्रवाल, आंध्र प्रदेश के जीतेंद्र और तथवर्ती विष्णु श्री साइ शंकर, राजस्थान के अखिल जैन और पार्थ द्विवेदी एवं तेलंगाना के रोंगला अरुण सिद्धार्थ और चागरी कौशल कुमार रेड्डी शामिल हैं। जेईई मेन में 8.69 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें 6.04 लाख पुरुष, 2.64 लाख महिलाएं और तीन ट्रांसजेंडर प्रतिभागी थे। यह परीक्षा सात से नौ जनवरी के बीच तीन पालियों में कराई गई।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें