उत्तराखण्ड
7 अप्रैल 2024
काशीपुर। इंडिया में जितनी तेजी से इंटरनेट का यूज़ बढ़ा है उसकी तुलना विश्व के किसी देश से नहीं की जा सकती है। पिछले 2-3 सालों में भारतीयों द्वारा चलाए जाने वाले इंटरनेट में कई गुणा वृ़द्धि हुई है। भारत सरकार भी डिजीटल इंडिया को बढ़ावा दे रही है। इंटरनेट की बदौलत आज WhatsApp जैसी इंस्टेंट मैसेंजिंग ऐप का यूज़ लगभग हर व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है। परिवार के सभी सदस्यों के फोन में व्हाट्सऐप मौजूद रहती है। सिर्फ मैसेज ही नहीं बल्कि व्हाट्सऐप पर वीडियो व वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। लेकिन Whatsapp पर होने वाली ये कॉल आपके लिए खतरे की घंटी भी हो सकती है। खासकर तब जब यह WhatsApp Call +92 Code वाले किसी Unknown Number से आ रही हो।
+92 किस देश का कंट्री कोड है?
Whatsapp को लेकर सामने आया है कि इस ऐप पर पिछले कुछ समय से लोगों को +92 कोड वाले नंबर से कॉल आ रही है। सबसे पहले तो आपको बता दें कि +92 Pakistan Country Code है। यानि इस कोड वाले नंबर से आने वाली सभी कॉल पाकिस्तान से ही आ रही है। Whatsapp पर ऐसे ही नंबरों से आने वाली कॉल में लगातार ईजाफा हो रहा है। पाकिस्तान से आने वाली ये कॉल किसी बड़े खतरे की दस्तक भी हो सकती है, ऐसे में कुछ बेहद जरूरी बातों का हमें ध्यान रखना होगा।
+92 वाले नंबर से कॉल आने पर क्या करें?
फोन रिसीव ना करें
यदि आपके पास भी +92 कोड वाले किसी नंबर से कॉल आ रही है और वह नंबर आपके लिए अननॉन है तो सबसे पहले आपको उस कॉल को इग्नोर करना होगा। ऐसे नंबर से आ रही कॉल को बिल्कुल भी रिसीव न करें। चाहें तो पूरी रिंग बजने दें या फिर उसे कट कर दें। लेकिन रिसीव कतई न करें।
सावधान रहे सुरक्षित रहें। इसी भी अनजान नम्बर का WhatsApp Call – Video Call न उठाये