अंतरराष्ट्रीय अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का खुलासा, काशीपुर से भी जुडे तार

अंतरराष्ट्रीय अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का खुलासा, काशीपुर से भी जुडे तार

Spread the love

उत्तर प्रदेश
11 जुलाई 2022
गोपाल कुमार
अंतरराष्ट्रीय अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का खुलासा, काशीपुर से भी जुडे तार
मुरादाबाद। एसओजी और मझोला पुलिस ने रविवार को नईबस्ती आजादनगर स्थित एक मकान में छापा मारकर अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़े अवैध टेलीफोन एक्सचेंस का खुलासा किया है। पुलिस लाइन में एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि मौके से गिरफ्तार होने वालों में डोमघर कुंदरकी (मुरादाबाद) निवासी मोहम्मद कदीम और उसके छोटे भाई मोहम्मद मेहराज शामिल हैं। आजादनगर के जिस मकान में ये अवैध एक्सचेंज का संचालन कर रहे थे वो भूरे इस्लाम का है। ये दोनों मकान किराये पर लेकर यह धंधा कर रहे थे। मकान से 63 हजार रुपये कैश के अलावा सात सिम बॉक्स (यूसी2000) गेट-वे, दो लैपटॉप, इन्वर्टर, जिओ फाइबर बाक्स (वाईफाई एसएसआईडी), एक राउटर, 13 केबल, आठ नेटवर्किंग केबल, 45 स्पाइरल एंटीना, जेट किंग कोर्स की एक किताब, एक डायरी, तीन मोबाइल सेट, नौ एटीएम, 508 सिम कार्ड बरामद हुए हैं। दोनों भाइयों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 भारतीय तार अधिनियम की धारा 4/20/21/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी सिटी के मुताबिक प्राथमिक जांच में पता चला है कि पूरे नेटवर्क का मास्टर माइंड (संचालक) सऊदी अरब में मौजूद है। गिरफ्तार भाइयों को मास्टर माइंड 20-20 हजार रुपये प्रति माह देता था। इसी वर्ष अप्रैल से इस एक्सचेंज के संचालन की जानकारी मिली है। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार मोहम्मद कदीम इसी वर्ष मार्च में सऊदी अरब गया था। वहां एक अज्ञात व्यक्ति ने कदीम को टेलीफोन एक्सचेंज लगाकर पैसा कमाने का सपना दिखाया। कदीम ने लालच में आकर वहां से लौटने के बाद छोटे भाई मेहराज को साथ लेकर एक्सचेंज के काम में लग गया। आजादनगर में किराये का मकान लेकर अप्रैल से अवैध एक्सचेंज शुरू कर दिया। दोनों भाइयों ने काशीपुर ऊधमसिंह नगर (उत्तराखंड) निवासी अपने भांजे से सामान की व्यवस्था करवाई। अरब में मिले शख्स ने भाइयों को बताया था कि सिम कार्डों की व्यवस्था राजस्थान के रहने वाले ने कर दी है। दोनों भाई विदेशी कॉल सस्ती दर पर कराते थे। सीओ आशुतोष तिवारी ने बताया कि ये लोग भारतीयों और विदेशियों दोनों को अंतरराष्ट्रीय कॉल की सस्ती सुविधा उपलब्ध कराते थे। प्राथमिक जांच में पता चला है कि इनके खेल में साढ़े छह रुपये की कॉल का खर्च 30-40 पैसे बैठता था।

एसपी सिटी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी इंटरनेशनल कॉल को लोकल कॉल में परिवर्तित करने का काम करते थे। इसके लिए वीवीआईपी कॉल को सिम बॉक्स के माध्यम से जीएसएम कॉल में परिवर्तित किया जाता था। मास्टर माइंड ही विदेशियों से बात कराने का पैसा लेता था। एसपी सिटी का कहना है कि गिरफ्तार लोगों ने सऊदी में मिले शख्स की जानकारी नहीं दी है। कयास लगाया जा रहा है कि संचालक बांग्लादेश या कोलकाता का हो सकता है। उसने सऊदी की नागरिकता बाद में ली हो। इस मामले में कुछ अन्य लोगों के नाम प्रकाश में आए हैं। उनकी भूमिका की पुलिस छानबीन कर रही है। सीओ आशुतोष तिवारी ने बताया कि इस खेल में शामिल नेटवर्क के हर शख्स तक पहुंचने की कोशिश होगी। कॉल करने वाले देशी-विदेशी लोगों की जानकारी जुटाने के लिए जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *