उत्तराखण्ड
2 सितम्बर 2025
अनशन पर बैठे छात्र नेता देव गुप्ता को पुलिस प्रशासन ने स्वास्थ्य बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया
काशीपुर। काशीपुर में पुलिस प्रशासन ने स्वास्थ्य बिगड़ने पर 40 घंटे बाद अनशन पर बैठे छात्र नेता देव गुप्ता को उठाकर अस्पताल में भर्ती करा दिया है। वहीं दो दिन से अस्पताल में भर्ती रिंकू बिष्ट स्वस्थ होकर फिर से कॉलेज पहुंच गए हैं। शनिवार रात से छात्र नेता आकाश चौहान और देव गुप्ता अनशन पर बैठे हैं। इस बीच सरकारी अस्पताल की टीम ने कॉलेज पहुंचकर दोनों छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसमें एक का स्वास्थ्य खराब मिला। सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे पुलिस-प्रशासन ने एबीवीपी कार्यकर्ता देव गुप्ता को एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। उनके स्थान पर अमन चौधरी ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मांगें मानने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है। उधर, स्वस्थ होकर अस्पताल से रिंकू बिष्ट फिर कॉलेज में धरनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं में सीटें बढ़ाने, कॉलेज के हर विभाग में शौचालय और पानी की व्यवस्था सुचारू संचालित करने आदि पांच सूत्री मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। वहां पर मुकेश रावत, प्रिंस, वरुण, शुभम, शिवा आदि मौजूद रहे।
