उत्तर प्रदेश
अब रेलवे प्रणाली की तरह होगा रोडवेज का किराया
30 नवम्बर 2019
लखनऊ (सूर्यवंशम्) । परिवहन निगम के एमडी डा. राजशेखर ने बोर्ड बैठक में यात्री हित में परिवहन निगम बोर्ड ने टेलीस्कोपिक किराया प्रणाली को मंजूरी दे दी है। लंबी दूरी की यात्रा में यात्रियों को किराये में कमी से लाभ होगा। इस योजना को तीन महीने के लिए एक मार्ग पर प्रयोग के तौर पर शुरू किया जाएगा। इसमें लंबे मार्गों पर बसों को और अधिक उपयोगी सेवा बनाने पर जोर दिया गया है और सफलता मिलने पर सभी लंबी दूरी के मार्गों पर इस योजना को लागू किया जाएगा। रेलवे की तर्ज पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम बस से लंबी दूरी की यात्रा करने पर यात्रियों से कम किराया लगेगा। योजना को अगले माह से शुरू करने की तैयारी है। टेलीस्कोपिक किराया प्रणाली बढ़ती दूरी के आधार पर कम किराये की गणना करता है। इससे यात्री लंबी दूरी की परिवहन सेवाओं के प्रति आकर्षित होता है। तय किलोमीटर के बाद सफर करने पर किराया कम होता जाएगा। अभी तक टेलीस्कोपिक किराया प्रणाली रेलवे में लागू है।