उत्तराखण्ड
28 जुलाई 2023
अभिभावक सावधान – बच्चों में बढ़ रहा आई फ्लू
देहरादून। इन दिनों बरसात के साथ-साथ आई फ्लू का कहर लोगों को परेशान कर रहा है। बच्चों में आई फ्लू को लेकर निजी स्कूल अभिभावकों को जागरूक कर रहे हैं। इस तरह के लक्षण पाए जाने पर स्कूल अभिभावकों से बच्चों को स्वस्थ होने तक स्कूल न भेजने की अपील कर रहे हैं। स्कूलों के प्रधानाचार्यों से कहा गया है कि सभी अभिभावकों को जागरूक करें। यदि आई फ्लू के लक्षण मिलते हैं तो जब तक बच्चा पूरी तरह स्वस्थ न हो घर पर अथवा अस्पताल में उसका इलाज कराएं। स्कूल में भी बच्चों को उचित दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
क्या है आई फ्यू?
आई फ्यू यानी कंजंक्टिवाइटिस को ष्पिंक आईष् के रूप में भी जाना जाता है। यह एक संक्रमण है, जो कंजंक्टिवा की सूजन का कारण बनता है। कंजंक्टिवा क्लियर लेयर होती है, जो आंख के सफेद भाग और पलकों की आंतरिक परत को कवर करती है। मानसून के दौरान, कम तापमान और हाई ह्यूमिडिटी के कारण, लोग बैक्टीरिया, वायरस और एलर्जी के संपर्क में आते हैं, जो एलर्जिक रिएक्शन्स और आई इंफेक्शन जैसे कंजंक्टिवाइटिस का कारण बनते हैं।
आई फ्लू के ये हैं लक्षण
लालपन
सूजन
खुजली
जलन
रोशनी के प्रति संवेदनशीलता
सफेद चिपचिपा पदार्थ निकलना
सामान्य से अधिक आंसू आना