आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को मिलेंगे मुफ्त इलाज की सुविधा और सेवानिवृत्ति पर एक मुश्त एक लाख रुपये

आंगनबाड़ी में मिलेगा पका पकाया नाश्ता व भोजन

Spread the love

उत्तराखण्ड
26 जून 2023
आंगनबाड़ी में मिलेगा पका पकाया नाश्ता व भोजन
रुद्रपुर। एक जुलाई से बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में पका पकाया भोजन मिलेगा। राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों में नौनिहालों को कुक्कड फूड देने की दोबारा व्यवस्था तो की लेकिन भोजन में से एक रुपये कम कर दिया है। जिले के 2387 आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन से छह वर्ष तक के 43,340 बच्चों को गर्मा-गर्म और लजीज व्यंजन दिया जाएगा। हर बच्चे को दो रुपये का नाश्ता और पांच रुपये का भोजन दिया जाएगा जबकि पूर्व में दो रुपये का नाश्ता और छह रुपये का भोजन दिया जाता था। इसके साथ ही प्रत्येक दिन अलग-अलग नाश्ता व भोजन दिया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मिनी कर्मचारी संगठन की प्रदेश महामंत्री रंजीता अरोरा ने बताया कि महंगाई के दौर में सरकार की ओर से बच्चों के लिए भोजन में एक रुपये कम दिया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध भी किया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि महिला एवं बाल विकास निदेशालय के निर्देशों पर एक जुलाई से बच्चों को नाश्ता व भोजन खिलाया जा रहा है। इसके लिए दो करोड़ रुपये का बजट भी मिल गया है।

इंसेट-

बच्चों को हर दिन मिलने वाले नाश्ता व भोजन का विवरण

दिन – नाशता – भोजन
सोमवार – मूंगफली सहित पोहा – भरवा परांठा सब्जियां सहित
मंगलवार – भुना चना, गुड़ – सोयाबीन व सब्जियों सहित पुलाव
बुधवार – मौसमी फल – दलिया
बृहस्पतिवार – मडुवे के बिस्कुट – दाल-चावल
शुक्रवार – भुना चना, गुड – खिचड़ी सब्जी सहित
शनिवार – चौलाई या तिल के लड्डू – झंगोरे की खीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *