उत्तराखण्ड
08 अप्रैल 2020
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा घर-घर पोष्टिक आहार
रूद्रपुर। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुये लाॅक डाउन अवधी में आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा टेकहोम राशन से लाभान्वित होने वाली महिलाओं को घर-घर जाकर पुष्टाहार दिया जा रहा है। जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद के सभी आंगनबाडी कार्यकत्रिओ द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के अन्तर्गत हर गर्भवती एवं धात्री महिलाओं व छोटे बच्चों के लिये पोष्टिक आहार दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने आंगनबाडी कार्यकत्रिओ से कहा है कि वे समाजिक दूरी बनाते हेतु बार-बार अपने हाथों को सेनेटाईज करे। उन्होने कहा इस संक्रमण से बचने के लिये समाजिक दूरी बनाये जाने व बार-बार हाथ धोने आदि की जानकारी भी लोगों तक पहुंचाई जाय।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें