दिल्ली
7 अप्रैल 2023
आईपीएल पर भी कोरोना का खतरा
दिल्ली। आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हुई है और फाइनल 28 मई को खेला जाएगा। इस सीजन 8 मैच खेले जा चुके हैं। इन सब बातों के बीच कोरोना के मामले देश में बढ़ रहे हैं। आईपीएल पर भी कोरोना का खतरा बढ़ गया है। कोविड-19 एक बार फिर देश के कई हिस्सा में फैल रहा है। कोरोना की दस्तक ने बीसीसीआई की भी टेंशन बढ़ा दी है। बीसीसीआई ने कोरोना के मामलों को ध्यान में रखते हुए एडवाइजरी जारी की है । रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। गुरुवार को देश में 25 हजार से ज्यादा एक्टिव केस होने की बात सामने आई है। हाल ही के समय में दिग्गज आकाश चोपड़ा की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई जो आईपीएल 2023 के दौरान ही कमेंट्री कर रहे हैं।
ख़बरों की माने तो बीसीसीआई ने आईपीएल खेल रहे खिलाड़ियों को सावधान रहने की सलाह दी है। कोरोना के बढ़ते मामले चिंता बढ़ा रहे हैं ।बोर्ड के लिए खिलाड़ियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा प्राथमिकता है।बीसीसीआई की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन फ्रेंचाइजी और खिलाड़ी करने वाले हैं।