दिल्ली
10 जनवरी 2022
आज से लगेगी कोविड-19 की बूस्टर डोज
दिल्ली। आज से लोगों को कोविड-19 टीके की एहतियाती खुराक यानी बूस्टर डोज लगाई जाएगी जिसमें स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों तथा 60 साल के अधिक उम्र के अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को दी जाएगी ताकि ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण कोरोनावायरस के प्रसार पर लगाम लगाई जा सके. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में चुनावी ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को अग्रिम मोर्चे का कर्मी माना गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को ट्वीट कर बताया कि एहतियाती खुराक के लिए एक करोड़ से अधिक अग्रिम मोर्चा के कर्मियों और वरिष्ठ नागरिकों को एसएमएस भेजकर स्मरण कराया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि एक अनुमान के मुताबिक 1.05 करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों, 1.9 करोड़ अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और 60 साल से अधिक उम्र के अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 2.75 करोड़ लोगों को कार्यक्रम के अनुसार एहतियाती खुराक दी जाएगी. जैसे वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगने पर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट मिला है, ठीक उसी तरह बूस्टर डोज का सर्टिफिकेट भी मिलेगा. वैक्सीन की ये बूस्टर डोज बेहद जरूरी है और इसलिए इससे चूकिए मत. कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट ने इसकी जरूरत को और बढ़ा दिया है.
इन दिनों बूस्टर डोज के साथ प्रीकॉशन डोज की भी बात की जा रही है. कई लोगों का मानना है कि ये दोनों अलग अलग है. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बूस्टर डोज के स्थान पर एहतियाती (प्रीकॉशन) डोज का इस्तेमाल किया था. इस वजह से प्रीकॉशन डोज का इस्तेमाल किया जाने लगा, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि बूस्टर और एहतियाती डोज का एक ही मतलब है.