उत्तराखण्ड
3 अक्टूबर 2024
आज से शारदीय नवरात्रि शुरू दर्शनों को मन्दिरों में लगने लगी भीड़
काशीपुर। आज से शारदीय नवरात्रि शुरू हो गई हैं नवरात्र के पहले दिन मां मंशा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी है। ऐसी मान्यता है कि यहां माता के दर्शन करने से हर मनोकामना पूरी होती है। मां मंशा देवी का मंदिर उत्तराखंड के काशीपुर में स्थित है।
नवरात्रि में कीजिए माता के दर्शन- देवभूमि उत्तराखंड अपनी आध्यात्मिक मान्यताओं और शक्तियों के कारण हर किसी को आकर्षित करती है. देश-विदेश के लोग यहां आकर सुख और शांति महसूस करते हैं. यहां के मंदिरों की बात ही अलग है. इन्हीं मंदिरों में से एक है माता, सुरकंडा मन्दिर, मां नैना देवी, मां गर्जिया देवी, मां पूर्णागिरी, मां बाल सुन्दरी देवी ऐसी मान्यता है कि जो भक्त इस मंदिर में सच्चे दिल से प्रार्थना करता है, माता उसकी हर मनोकामना पूरी करती हैं।
उत्तराखंड में हैं असंख्य मंदिर’ उत्तराखंड में चारधाम, पंचबद्री, पंचकेदार, पंचप्रयाग और कई सिद्धपीठ हैं। इन्हीं में से एक है माता सुरकंडा मंदिर. सुरकंडा सिद्धपीठ मंदिर के बारे में मान्यता है कि यहां जो भी भक्त माता के दरवार में आता है वह कभी निराश नहीं लौटता है. भक्त की हर मनोकामना माता पूर्ण करती हैं. स्कन्द पुराण के केदारखंड में भी इस सिद्धपीठ का वर्णन किया गया है. इस सिद्धपीठ के दर्शन करने के लिये बड़ी सख्या में भक्त यहां आते हैं।