विजेन्द्र कुमार
उत्तराखण्ड
19 जून 2023
आठ बंदरों के शव संदिग्ध हालात में मिलने से हडकम्प
काशीपुर। नगर में एक आम के बाग में आठ बंदरों के शव संदिग्ध हालात में मिलने से हडकम्प मच गया। सूचना पर आईटीआई थाना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय भेज दिए। ग्रामीणों को आशंका है कि बंदरों को कोई जहरीला पदार्थ खिलाकर मारा गया है। पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ के बाद बाग के ठेकेदार के नौ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
रविवार को ग्राम जैतपुर घोसी के ग्रामीणों ने एक आम के बाग में बंदर के एक बच्चे को बेहोशी की स्थिति में देखा। साथ ही उसकी मां पास में ही मृत पड़ी थी। इसे लोगों को संदेह हुआ कि किसी ने बंदरों को जहरीला पदार्थ खिला दिया है। यह खबर आग के तरह गांव में फैल गई और बड़ी संख्या में महिला-पुरुष उक्त बाग में एकत्र हो गए। शक होने पर ग्रामीणों ने जब बाग में नए गड्ढे खोदे देखे और उसे खोद कर देखा तो उसमें बंदर के शव मिला। तब ग्रामीणों ने आसपास झाड़ियों में तलाशा तो और तीन-चार गड्ढे पट्टे मिले जब उन्हें खोदा तो उसमें भी बंदरों के शव मिले। तब आक्रोशित लोगों ने घटना की आईटीआई थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जब खोजबीन की तो तब बंदरों के आठ शव बरामद किए। जिनको पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया पहले बाग में बहुत बंदर दिखाई देते थे। कुछ दिनों से बंदर कम नजर आ रहे थे।
उधर घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग भी सक्रिय हो गया है। उप वन क्षेत्राधिकारी रमेश चन्द्र, वन बीट अधिकारी दीपक कुमार व नवी हसन ने पशु चिकित्सालय पहुंच गए। जहां बंदरों के पोस्टमार्टम संबंधित जानकारी जुटाई। इस दौरान पुलिस ने बाग में मौजूद नौ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। आईटीआई थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया जानकारी करने पर मालूम हुआ है कि यह बाग पीलीभीत निवासी किसी व्यक्ति का है। उन्होंने यह बाग बहेड़ी (बरेली) निवासी एक व्यक्ति को ठेके पर दे रखा है। एसपी अभय प्रताप ने बताया कि बेजुवान बंदरों को मारने का आरोपी किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने पूछताछ के लिए बाग के नौ लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। इस मामले अभी और लोगों के पकड़े जाने की संभावना है। इस संवेदनशील मामले में पुलिस गंभीरता से ले रही है।