नई दिल्ली
22 नवम्बर 2019
नई दिल्ली (सचिन सक्सेना) । अगर आप रिटायर हो चुके हैं तो आपके पास एसबीआई बैंक में लाइफ सर्टिफिकेट देने के लिए 8 दिन का समय बचा है। आपकी पेंशन एसबीआई के बैंक खाते में आती है तो आपको अपने जीवित होने का फार्म जमा करना होगा। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने सभी पेंशनधारकों को 30 नंवबर से पहले अपने जीवित होने का प्रमाण पत्र जमा करने के लिए कहा है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी पेंशन रोकी जा सकती है। आप अपने जीवित होने का प्रमाण पत्र एसबीआई बैंक की ब्रांच या अपने पास के आधार सेंटर या कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए जीवित होने का प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। ये सर्टिफिकेट डिजिटली भी जमा कराया जा सकता है। आप को बता दें कि देश में सबसे ज्यादा पेंशन खाते एसबीआई के पास हैं। हर साल नवम्बर महीने में पेंशन धारकों के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना अनिवार्य होता है। अगर पेंशनधारक खुद नहीं आ सकते हैं तो घर के किसी अन्य व्यक्ति को भेज कर भी ये फार्म जमा करा सकते हैं। जो पेंशनर बैंक नहीं जा सकते तो आप किसी मजिस्ट्रेट या गैजेट्ड अफसर से साइन कराकर अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं।