उत्तर प्रदेश
27 अक्टूबर 2022
आसमान से गिरा पत्थर जिले में बना चर्चा विषय
पीलीभीत। आसमान से गिरा 12 से 14 किलो ग्राम वजन का पत्थर जिले में काफी चर्चा विषय बना हुआ है. इसे देखने के लिए अब लोग पहुंचने लगे हैं. कोई इसे आकाश गंगा से उल्का पिंड का हिस्सा बता रहा है, तो कोई तारा मंडल से अंतरिक्ष के बाहर धात्विक कणों के टकराने की वजह से पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण बल के संपर्क में आने वाले टूटे तारे की भांति देख रहा है. इस बीच प्रशासनिक अमले ने आसमान से गिरे पत्थर को लेकर अब तक कोई सुध नहीं ली है.
वहीं खबर फैलते ही थाने की पुलिस इस पत्थर को देख कर उसके फोटो को अपने कैमरे में कैद किया है. दरअसल, थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इनायत गंज मोहल्ले के निवासी सुनील गुप्ता का कहना है कि बीते सोमवार की रात करीब एक बजे आसमान से एक 12 से 14 किलो का पत्थर उनकी छत के ऊपर आ गिरा, जिससे तेज धमाके की आवाज हुई. वहीं पत्थर गिरने से लोहे की चादर पूरी तरह जर्जर हो गई. बाउंड्री वॉल पूरी तरह से धंस कर चटक गई. सुनील गुप्ता ने कहा कि जब वे इस पत्थर के करीब गए तो डरे-सहमे हुए देखा कि पत्थर उस समय चमक के साथ काफी गर्म था और हीट कर रहा था.
भौगौलिक विज्ञान के प्रोफेसर शैलेंद्र सिंह भी इस बात को मानते हैं कि आकाशगंगा से अंतरिक्ष के धात्विक कणों के टकराने के बाद गुरुत्वाकर्षण पृथ्वी के संपर्क में आने पर तेज गति से आने वाला यह अनोखा पत्थर उल्कापिंड ही हो सकता है, जिसको लेकर तमाम जानकार और पीलीभीत की जनता पत्थर की ओर आकर्षित और जिज्ञासा भरी निगाहों से इसके बारे में जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं. फिलहाल आसमान से गिरा यह पत्थर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.