क्या सबको किनारे कर इस महिला नेता की सौंपी जा सकती है बीजेपी के नये अध्यक्ष की कमान?

इस बार भाजपा से दो दर्जन सिटिंग विधायक की हो सकती है छुट्टी ?

Spread the love

उत्तराखण्ड
11 नवम्बर 2021
इस बार भाजपा से दो दर्जन सिटिंग विधायक की हो सकती है छुट्टी ?
देहरादून। उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनावके चलते टिकट बंटावरे को लेकर भी तमाम सियासी दल मंथन कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी भी चुनाव में युवा कार्ड खेल सकती है.

युवा नेता पुष्कर सिंह धामी को सूबे का मुख्यमंत्री बनाने के बाद से ही पार्टी में युवा कैंडिडेट का नारा बुलंद है. अब ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी टिकट को लेकर युवा नेताओं को प्राथमिकता देगी. ऐसा होता है तो करीब 24 सिटिंग विधायकों का पत्ता साफ हो सकता है.

दरअसल युवा चेहरा पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाने के बाद से बीजेपी ने युवा कार्ड खेलना शुरू कर दिया था. जिसके बाद 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता के बीच जाने के लिए भाजपा ने नारा भी दिया था. पार्टी का कहना था कि भाजपा ‘युवा मुख्यमंत्री 60 प्लस’ नारे के तहत जनता के बीच चुनाव में जाएगी. युवा मुख्यमंत्री के बाद अब चुनाव के लिए पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर भी उम्र को प्राथमिकता देने का प्लान है. युवा प्रदेश, युवा मुख्यमंत्री के बाद अब बीजेपी ने युवा कैंडिडेट का नारा बुलंद किया है. यदि ऐसा होता है तो कई पुराने विधायकों और नेताओं के लिए ये बुरी खबर साबित हो सकती है. उसका कारण है कि ऐसे में करीब 24 सिटिंग विधायकों का टिकट कटना तय है. पार्टी सूत्रों की माने तो इंटरनल सर्वे और ऐज लिमिट को देखते हुए करीब दो दर्जन से ज्यादा सिटिंग विधायक इसमें आ रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *