उत्तराखण्ड
20 मार्च 2020
उत्तराखण्ड में कोरोना के दो मामलों की पुष्टि
हल्द्वानी। उत्तराखंड में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी की लैब में देहरादून के दो मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इसी के साथ उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की कुल संख्या तीन हो गई है। हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को कोरोना के सन्दिग्ध 39 सैंपल की जांच हुइ। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीपी भैसोडा ने बताया कि 37 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि देहरादून से आए दो सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसी के साथ अब तक तीन कोरोना के मरीज लैब से कंफर्म हो चुके हैं। उन्होंने बताया की सैंपल रिपोर्ट की कन्फर्मेशन हल्द्वानी वायरोलॉजी लैब के साथ ही राष्ट्रीय संस्था आईसीएमआर से भी पुष्टि कराई जाती है।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें