उत्तराखण्ड में राजनीतिक भूचाल – हरक डोईवाला व पुत्रवधू अनुकृति लैसडौन

Spread the love

उत्तराखण्ड
17 जनवरी 2022
उत्तराखण्ड में राजनीतिक भूचाल – हरक डोईवाला व पुत्रवधू अनुकृति लैसडौन
देहरादून। उत्तराखण्ड राजनैतिक भूचाल चल रहा है अब कैबिनेट मंत्री रहे डॉ. हरक सिंह रावत का अगला पड़ाव कांग्रेस पार्टी ही होगी। माना जा रहा है कि कांग्रेस में शामिल होने के बाद डॉ. हरक सिंह रावत डोईवाला से चुनाव लड़ सकते हैं। जबकि पहले से तैयारी कर रहे और पिछली बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट को रायपुर सीट पर शिफ्ट किया जाएगा। इसके अलावा डॉ. हरक की पुत्रवधू अनुकृति गुसाई रावत को लैंसडौन से पार्टी के टिकट पर उतारा जा सकता सकता है। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम की कांग्रेस पार्टी के किसी भी स्तर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन सूत्रों के अनुसार रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे डॉ. हरक की दस जनपद स्थित सोनिया गांधी के निवास पर उनसे मुलाकात हो चुकी है। सोमवार को वह विधिवत रूप से कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर लेंगे। कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत रविवार को पूरे दिन राजनीतिक सुर्खियों में छाए रहे। बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम हरीश रावत की ओर से उन्हें पार्टी में शामिल करने को लेकर पहले ही हरी झंडी दी जा चुकी है। दोनों की बीच पुरानी बातों को लेकर जो भी तल्खी थीं, उन्हें दूर कर लिया गया है।

इसके बाद उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता और मीडिया प्रमुख रणजीत सिंह सुरजेवाल से मुलाकात हुई। इस मुलाकात के बात सभी बातों को सुलझा लिया गया। इसके बाद तय हो गया कि डॉ. हरक सिंह रावत की पार्टी हाईकमान से मुलाकात के बाद सोमवार को पार्टी में विधिवत रूप से ज्वाइनिंग हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *