उत्तराखण्ड
16 मार्च 2021
उपकारागार में कैदी की मौत का मामला गरमाया
हल्द्वानी । उपकारागार में कैदी की मौत का मामला लगातार गरमाता जा रहा है। मृतक कैदी की पत्नी ने जेल के चार कर्मचारियों पर पति की बेरहमी से पिटाई का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। ऊधमसिंह नगर जिले के कुंडेश्वरी (काशीपुर) निवासी महिला का पति से विवाद चल रहा था। महिला ने पति के खिलाफ नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने का आरोप लगाकर कुंडेश्वरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पांच मार्च को पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा। वहीं, अगले ही दिन छह मार्च की दोपहर आरोपित की संदिग्ध हालात में तबियत बिगड़ गई और अस्पताल लाने तक उसने दम तोड़ दिया। अगले दिन पोस्टमार्टम हाउस में स्वजनों ने कैदी के शरीर पर चोट के निशान दिखाकर जेल प्रशासन पर मारपीट का आरोप लगाया है। सोमवार को कुंडेश्वरी से कैदी की पत्नी हल्द्वानी कोतवाली आई। महिला का आरोप है कि पांच मार्च को उपकारागार के चार कर्मचारियों ने मिलकर कैदी को डंडे, पट्टे व लात-घूसों से बेरहमी से पीटा था। यह घटना दोपहर दो बजे के करीब हुई थी। उस समय सितारगंज के मीना बाजार, बिस्टी रोड निवासी राहुल श्रीवास्तव भी जेल में निरुद्ध था। उसने जमानत पर रिहा होकर आने पर पति के साथ हुई घटना की जानकारी दी। महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर चारों जेल कर्मियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।