दिल्ली
27 फरवरी 2021
एएसआई ने खुद को गोली मार की आत्महत्या
दिल्ली। राजधानी दिल्ली से आत्महत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां दिल्ली पुलिस के एएसआई (ASI- असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर) ने आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या करने वाले एएसआई का नाम तेजपाल बताया जा रहा है, जिन्होंने जखीरा फ्लाईओवर के पास पीसीआर वैन (PCR Van) में खुद को गोली मार ली. प्राप्त जानकारी के मुताबिक तेजपाल ने जब अपनी छाती में गोली मारी, उस वक्त बाकी साथी पीसीआर में मौजूद नहीं थे. पुलिस ने एएसआई की आत्महत्या की जानकारी परिवार को दे दी है. फिलहाल, दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले की अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है.पूरा मामला शनिवार सुबह का बताया जा रहा है. एएसआई दिल्ली के जखीरा फ्लाईओवर के पास ही ड्यूटी पर तैनात थे. गोली चलने की आवाज सुनने के बाद जब तेजपाल के साथी पुलिसकर्मी वहां पहुंचे तो वे पीसीआर के अंदर का मंजर देख हैरान रह गए. 50 साल के तेजपाल खून से लथपथ सीट पर बेसुध होकर पड़े हुए थे। तेजपाल के साथी पुलिसकर्मी उन्हें बिना देरी किए तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में तेजपाल के परिवार को सूचना पहुंचा दी है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस के एएसआई तेजपाल पारिवारिक कलह की वजह से काफी परेशान चल रहे थे और लंबे समय से डिप्रेशन में थे. जिसके बाद उन्होंने स्थिति बर्दाश्त से बाहर होने के बाद आत्महत्या कर ली. हालांकि, दिल्ली पुलिस तेजपाल की आत्महत्या की वजह को लेकर पूरी तरह से क्लियर नहीं है, लिहाजा इस पूरे मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है.
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक , Signal, Elyments, Pinterest,Medium, पर ज्वाइन करें और ट्विटर और KOO app पर फॉलो करें I कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें Suryavanshamtimes.com प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है। www.suryavanshamtimes.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें suryavanshamtimes@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप, Signal नंबर 7037821378 पर भी संपर्क कर सकते हैं Suryavansham Times प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल, बिहार आदि प्रदेशो में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल बन कर सामने आया है आपके इस प्यार के लिए हमारा सम्पादक मण्डल आभार व्यक्त करता है।