उत्तराखण्ड
27 जुलाई 2024
एक व्यक्ति ने लगाया 2 करोड 8 लाख रूपये की ठगी करते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप
काशीपुर। नगर में एक व्यक्ति ने 2 करोड़ 8 लाख रूपये की ठगी करते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है पुलिस को दी गई तहरीर में भगवान दास पुत्र बाबूराम निवासी यादव सभा के पास मौ0 औझान काशीपुर ने विक्की कुमार प्रजापति निवासी मुरादाबाद पर आरोप लगाते हुए बताया कि विक्की ने स्वय को मान्यता प्राप्त बैंक बताकर व्याज पर पैसे देने तथा ब्याज न देने पर ब्याज की रकम मूल में जोड कर 2 करोड 8 लाख रूपये की ठगी करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस धारा 420/506 भादवि में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
