उत्तर प्रदेश
6 दिसम्बर 2021
ओमिक्रॉन का डर नगर में बढ़ी सख्ती बिना प्रमाण पत्र सोसाइटी में नो एंट्री
गाजियाबाद। कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के संभावित खतरे से निपटने को लेकर नियम सख्त किए जा रहे हैं। गाजियाबाद में अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशन (एओए) की ओर से नया प्रस्ताव जारी किया गया है। सभी सोसायटी में लोगों को एक सप्ताह में कोरोना वैक्सीन लगवानी होगी। इसके बाद बिना वैक्सीनेशन साटिफिकेट वाले व्यक्ति को सोसाइटी में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एओए की ओर से यह आदेश सभी सोसायटी को जारी कर दिए गए हैं।
शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। इसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस, ट्रैफिक विभाग, प्रशासन और अन्य विभागों के साथ आरडब्ल्यूए की जिम्मेदारियां निर्धारित की गईं। बैठक में इस वायरस पर अंकुश लगाने के लिए आरडब्ल्यूए की मदद मांगी गई।
एओए के चेयरमैन टी.पी. त्यागी ने बताया कि सोसायटी अपने स्तर पर नियमों का कड़ाई से पालन कर रही है। सभी सोसायटियों को अवगत कराया गया है कि वह अपनी सोसायटी में सभी का एक सप्ताह में वैक्सीनेशन करा दें, जिन लोगों ने पहली डोज भी नहीं लगवाई है उन पर विशेष ध्यान रहेगा। जिनकी दूसरी डोज का समय हो चुका है उसे दूसरी डोज लगवाई जाएगी। एक सप्ताह के बाद बिना वैक्सीनेशन वाले किसी भी व्यक्ति को सोसायटी में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसकी सूचना आरडब्ल्यूए की ओर से सभी को दे दी जाएगी। बाहर से आने वाले लोगों पर भी विशष ध्यान देने के लिए कहा गया है।