उत्तराखण्ड
1 अप्रैल 2021
कार्बेट पार्क में सख्तीें – कोरोना रिपोर्ट अनिवार्य
रामनगर,। कोरोना का संक्रमण बढ़ने के बाद अब एहतियातन शासन-प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। राज्य में तेजी से कोरोना मामले सामने आने लगे हैं। ऐसे में कोरोना प्रभावित राज्यों से आने वाले पर्यटकों के लिए कोरोना रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है। उत्तराखंड सरकार की नई गाइड लाइन के मुताबिक अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को 72 घंटे पहले की कोरोना की निगेटिव जांच रिपोर्ट लानी होगी। इसे देखते हुए कॉर्बेट प्रशासन द्वारा भी अपने यहां डे सफारी व नाइट स्टे के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए कोविड की निगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया है। जिन पर्यटकों के पास कोरोना रिपोर्ट होगी। वह पर्यटक ही कॉर्बेट पार्क में सफारी कर पाएंगे। कॉर्बेट पार्क के वार्डन आरके तिवारी ने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग वेबसाइट में कोविड की गाइडलाइन अपलोड कर दी गई है। वेबसाइट में सूचना जारी कर दी गई है कि पर्यटकों को अपनी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लानी जरूरी है। पार्क वार्डन ने बताया कि कॉर्बेट पार्क में कोविड के नियमों का पूरा पालन कराने के लिए स्टाफ को निर्देशित कर दिया गया है। पर्यटक को मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना होगा।