उत्तराखण्ड
16 जनवरी 2025
काशीपुर क्षेत्र में सुनार की दुकान में हुई चोरी के प्रयास का खुलासा
काशीपुर। कोतवाली काशीपुर क्षेत्र में 10 जनवरी को वादी शैलेन्द्र वर्मा पुत्र गुलाब राम वर्मा निवासी मौ0 सुभाषनगर काशीपुर द्वारा सूचना दी कि उसकी तहसील मोड़ पर श्रीनाथ ज्वैलर्स की दुकान है जिसमे अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया है। वादी तहरीर के आधार पर कोतवाली काशीपुर में मु0अ0सं0-31/25 धारा 305/62 बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
उक्त घटना के अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर व क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर द्वारा घटना के अनावरण हेतु दिशा निर्देश निर्गत किए गए, घटना के अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना के अनावरण हेतु सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन व सुरागरसी-पतारसी करते आज दिनांक 15-01-2025 को 04 विधि से संघर्षरत बालको को आला नकब के साथ संरक्षण में लेकर माननीय किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जा रहा है।
प्रभार में लिए गये विधि विवादित किशोर-
1-बसन्त कुमार पुत्र श्री करन कुमार निवासी कुमौड़ जनपद पिथौरागढ हाल निवासी जसपुर खुर्द थाना आईटीआई जिला उधम सिंह नगर उम्र-17 वर्ष,
2-शिवा पुत्र संजीव निवासी मुंडाकालोनी थाना ठाकुरद्वारा जिला-मुरादाबाद उम्र-17 वर्ष
3-किशन पुत्र कैलाश निवासी खड़कपुर देवीपुरा थाना आईटीआई जिला उ0सि0नगर उम्र-16 वर्ष
4-नाम नन्नू ठाकुर पुत्र फूल सिंह निवासी सत्यम पैलेस के पास खड़कपुर देवीपुरा थाना आईटीआई जिला-उ0सि0न0 उम्र-13 वर्ष
बरामद माल-
१- लोहे का घन- 01 अदद
२- लोहे की छेनीकृ 02 अदद
३- सरिया के टुकड़े- 03 अदद
४- लोहे का पाना-01 अदद
पुलिस टीम
1-प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह राठौर
2- si मनोज धोनी , चौकी प्रभारी बाँसफोडान
3-अ0उ0नि0 अजीत सिंह
4-का0 जगदीश भट्ट
5- का० अनिल मनराल