उत्तराखण्ड
18 जून 2022
कुमाऊं को गढ़वाल मंडल से जोड़ने वाली सड़के होगी डबल लाइन
देहरादून। कुमाऊं को गढ़वाल मंडल से जोड़ने वाली सड़कों का चौड़ीकरण होगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इसके निर्देश दिए। कहा कि कुमाऊं मानसखंड सर्किट के मंदिरों तक सड़कों की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जाए। इसमें काशीपुर- रामनगर – मोहान- बुआखाल तक के 274 किमी भाग में डबल लेन रोड को फोर लेन, डेढ़ और एक लेन को डबल लेन परिवर्तित किया जाए। इससे एक घंटे का समय बचेगा। जोलीकोट भवाली खैरना क्वारब, अल्मोड़ा रानीखेत, द्वाराहाट चौखुटिया पाण्डवाखाल गैरसैंण कर्णप्रयाग मार्ग के डबल लेन चौड़ीकरण, कैंची बाईपास मार्ग, खैरना लैंड स्लाईड जोन को बाईपास किये जायेेंगे। श्री धामी ने कहा कि गोल्ज्यू सर्किट को विकसित करने को सुनियोजित प्लान तैयार किया जाए। विधानसभा में सीएम ने मानसखंड कॉरिडोर पर बैठक ली। उन्होंने कहा कि कुमाऊं मानसखण्ड सर्किट में जो भी मन्दिर लिये जा रहे हैं, उनको सुव्यवस्थित तरीके से बेहतर सड़क कनेक्टिविटी से जोड़ा जाय। 2025 तक उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने को हर विभाग स्तर पर कार्ययोजना बनाई जा रही है। गोलज्यू देवता के जन्म स्थान एवं गोलज्यू देवता के अन्य मंदिरों को आपस में जोड़ने मार्ग सर्किट का निर्माण किया जाए। कुमाऊं के मंदिरों को सम्पर्क मार्ग से जोड़ा जाए। देहरादून से टिहरी तक टनल निर्माण के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।
सूर्यवंशम टाइम्स
न्यूज़ पोर्टल व समाचार
काशीपुर, उधम सिंह नगर, हरिद्वार से प्रकाशित
सम्पर्क सूत्र – 7037821378
whatsaap – 9837821378
facebook – suryavanshamtimes
www.suryavanshamtimes.com