कृष्ण अष्टमी का पावन व्रत अहोई अष्टमी

Spread the love

उत्तराखण्ड
8 नवम्बर 2020
कृष्ण अष्टमी का पावन व्रत अहोई अष्टमी
(पं0 बी0 आर0 शर्मा)
काशीपुर। कार्तिक कृष्ण अष्टमी का पावन व्रत अहोई अष्टमी इस साल रविवार को रखा जाएगा। इस व्रत के दिन रवि पुष्य नक्षत्र का योग भी बन रहा है। इस योग में खरीददारी का भी बहुत महत्व है। इस व्रत में माताएं अपने पुत्र की सलामती के लिए निर्जला उपवास रखती हैं। इस व्रत में सई माता और सेई की भी पूजा की जाती है। अहोई अष्टमी पर माताएं चांदी की माला भी पहनती हैं, जिसमें हर साल दो चांदी के मोती जोड़ती हैं। इस व्रत में बहुत नियमों का पालन भी किया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस व्रत में व्रती महिला चाकू से सब्जी आदि काट नहीं सकती हैं। इसके अलावा इस दिन सुई का भी इस्तेमाल नहीं किया जाता है। इस व्रत की कहानी से इसका महत्व भी समझा जा सकता है। इसके साथ ही इस दिन महिलाएं निर्जला होकर व्रत रखती हैं और फिर शाम को अहोई माता की पूजा कर तारों को करवों से अर्घ्य देती हैं।

…..
अहोई अष्टमी शुभ मुहूर्त अष्टमी तिथि प्रारंभरू 08 नवंबर को सुबह 07 बजकर 29 मिनट

पूजा विधि
दीवार पर अहोई माता की तस्वीर बनाई जाती है। फिर रोली, चावल और दूध से पूजन किया जाता है। इसके बाद कलश में जल भरकर माताएं अहोई अष्टमी कथा का श्रवण करती हैं। अहोई माता को पूरी और किसी मिठाई का भी भोग लगाया जाता है। इसके बाद रात में तारे को अघ्र्य देकर संतान की लंबी उम्र और सुखदायी जीवन की कामना करने के बाद अन्न ग्रहण करती हैं। इस व्रत में सास या घर की बुजुर्ग महिला को भी उपहार के तौर पर कपड़े आदि दिए जाते हैं।

अहोई अष्टमी पर बाजारों में उमड़ी भीड़ रविवार को मनाए जाने वाले अहोई अष्टमी पर्व पर महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। अहोई पूजन की तस्वीर, अहोई की चांदी की माला, पूजन सामग्री और मिठाई की जमकर खरीदारी हुई। शहर में दिनभर बाजार में ग्राहकों की भीड़ लगी रही।

Suryavansham Times

अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक , Elyments, Pinterest,Medium, पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें I कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें Suryavanshamtimes.com प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है। www.suryavanshamtimes.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें suryavanshamtimes@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7037821378 पर भी संपर्क कर सकते हैं Suryavansham Times पिछले 11 महीने में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल, बिहार आदि प्रदेशो में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल बन कर सामने आया है आपके इस प्यार के लिए हमारा सम्पादक मण्डल आभारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *