उत्तर प्रदेश
27 अक्टूबर 2021
कोतवाली में तैनात नगर युवक की सड़क दुर्घटना मेें मौत
ठाकुरद्वारा । नगर के गांव सरकडा परम निवासी 25 वर्षीय अमित यादव पुत्र उमेश यादव की दुर्घटना में मौत हो गई । जनपद उन्नाव की कोतवाली बांगरमऊ में तैनात ठाकुरद्वारा बताया जाता है, कि 26 अक्टूबर को अमित व महिला कांस्टेबल जिला मुख्यालय पर स्थित पोस्टमार्टम हाउस में एक दंपत्ति का पोस्टमार्टम कराने के बाद बाइक से वापस लौट रहे थे, इसी दौरान रास्ते में माखी थाना क्षेत्र के रास्ते में एक वाहन की चपेट में आकर महिला कांस्टेबल घायल हो गई अमित यादव की मौके पर मौत हो गई थी
सूचना पर उन्नाव कोतवाली व जनपद स्तर के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को कोतवाली ले जाकर मृतक सिपाही के पार्थिक शरीर पर पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई तथा गार्द द्वारा शोक सलामी दी गई प् देर शाम बुधवार को शव गांव में पहुंचने पर माता मुन्नी देवी बड़े भाई रोहित, पिता अन्य परिजनों का का रोते बिलखते बुरा हाल था ।
मां जवान बेटे के शव को देखकर बेहोश हो गयी । सूचना मिलने के बाद से ही गांव में चूल्हा तक नहीं जला । गांव का माहौल गमगीन हो गया । परिजनों ने बताया कि 6 महीने पूर्व ही पुलिस की ट्रेनिंग करने के बाद उन्नाव कोतवाली में पोस्टिंग मिली थी । उसका रिश्ता तय कर दिया गया था नवंबर के अंतिम सप्ताह में उसकी शादी होनी थी प् जबकि बड़ा भाई रोहित सहारनपुर में पुलिस विभाग में तैनात ।