उत्तर प्रदेश
27 मार्च 2021
कोरोना की बैक्सीन लगने के पर भी हुए संक्रमित
सहारनपुर। देश में एक तरफ टीकाकरण तेजी से चल रहा है वहीं दूसरी तरफ संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिले में कोरोना का कहर रुकने का नाम ले रहा है। जिन लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी हैं, अब उनमें भी दोबारा कोरोना के लक्षण मिलने लगे हैं। सरसावा सीएचसी में तैनात लैब टैक्नीशियन को कोरोना के दोनों टीके लगने के बाद भी वह संक्रमित हो गए। जिसके बाद उन्हें होम आईसोलेट कर दिया गया है। कोरोना टीका लगने के बाद पॉजिटिव होने का यह दूसरा मामला है। कोरोना को लेकर आए दिन हालात खराब होते जा रहे हैं। अब तो कोरोना ने उन लोगों को भी छोड़ा हैं, जो वैक्सीन लगवा चुके है। ऐसा ही मामला शुक्रवार को सामने आया है। सरसावा सीएचसी में फैजाबाद निवासी व्यक्ति लैब टैक्नीशियन के पद पर तैनात हैं। लैब टैक्नीशियन ने पहले चरण में 19 फरवरी को कोरोना का टीका लगवाया था। उस दौरान उन्हें एक रिपोर्ट कार्ड दिया गया, जिसमें दूसरे टीके की तारीख निर्धारित थी। एक महीने के अंतराल के बाद लैब लैक्नीशियन ने 20 मार्च को सरसावा सीएचसी पर ही दूसरा टीका लगवाया। डॉ. बीएस सोढ़ी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सरसावा सीएचसी में तैनात लैब टैक्नीशियन को दोनों टीके लग चुके थे। 24 मार्च को एंटीजन किट से जांच हुई तो उसमें वह संक्रमित पाए गए है। लैब टैक्नीशियन को होम आईसोलेट कर दिया गया। लेकिन कोरोना के दोनों टीके लगने के 15 दिन एंटीबॉडी बनती है। इससे पहले तक संक्रमित होने की संभावना रहती है। क्योंकि लैब टैक्नीशियन बेफ्रिक हो गए कि अब दोनों वैक्सीन लग चुकी हैं, अब दोबारा कोरोना नहीं होगा। लेकिन कोरोना ने उन्हें दोनों टीके लगने के बाद भी नहीं छोड़ा और अपनी चपेट में ले लिया। 24 मार्च को लैब टैक्नीशियन ने एंटीजन किट से कोरोना जांच कराई तो फिर संक्रमित मिल गए। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। लैब टैक्नीशियन को होम आईसोलेट कर दिया गया है।