बिहार
8 नवम्बर 2020
क्या पलट जायेगी सरकार?
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को तीसरे और आखिरी चरण की वोटिंग खत्म हो गई है। आखिरी चरण की वोटिंग खत्म होने के तुरंत बाद एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ गए हैं। इससे पहले ओपनियन पोल भी सामने आए थे। ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल के सर्वे पर नजर डाले तो कुछ ही दिनों में बिहार की हवा का रुख बदला सा नजर आ रहा है। सर्वे में सामने आए आंकड़े ऐसा बता रहे हैं। वोटिंग खत्म होने के तुरंत बाद सामने आए एग्जिट पोल के सर्वे ओपिनियन पोल से बिल्कुल उलट हैं। एग्जिट में पोल में जहां, महागठबंधन को अधिक सीटें मिलने का अनुमान है तो ओपिनियन में एनडीए को बहुमत मिलने के आसार थे। इस तरह से देखें तो मात्र कुछ ही दिनों में बिहार चुनाव का रुख बदल गया।नीचे पहले एग्जिट पोल के नतीजे देखें हैं फिर ओपिनियन पोल क्या कहते थे ये भी जान लें।
क्या कहते हैं एग्जिट पोल? जानें
आज तक ध्इंडिया टुडे और एक्सिस माय एक्सिस एग्जिट पोल में तेजस्वी यादव अगले मुख्यमंत्री बनते हुए दिखाई दे रहे हैं। पोल के अनुसार, महागठबंधन को 139-161 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि एनडीए 69-91 सीटें जीत सकता है। वहीं, एलजेपी को 03-05 सीटें मिल सकती हैं। भोजपुर क्षेत्र की 49 सीटों में से महागठबंधन को 33 , एनडीए को 9 , लोजपा को 2 और अन्य को 5 सीटें दी गई हैं। क्या पलट जायेगी सरकार
Suryavansham Times
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक , Elyments, Pinterest,Medium, पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें I कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें Suryavanshamtimes.com प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है। www.suryavanshamtimes.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें suryavanshamtimes@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7037821378 पर भी संपर्क कर सकते हैं Suryavansham Times पिछले 11 महीने में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल, बिहार आदि प्रदेशो में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल बन कर सामने आया है आपके इस प्यार के लिए हमारा सम्पादक मण्डल आभारी है।