उत्तराखण्ड
13 दिसम्बर 2020
क्रिसमस सेलिब्रेशन पर मौसम का सरप्राइज बर्फबारी का ले आनन्द
नैनीताल। नैनीताल आने का प्लान कर रहे सैलानियों को क्रिसमस सेलिब्रेशन पर मौसम भी सरप्राइज दे सकता है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 25 दिसंबर से पहले सरोवर नगरी बर्फ की सफेद चादर ओढ़ लेगी। दिसंबर महीने में लगातार दूसरी बार बर्फबारी होने का पिछले 16 साल में यह पहला मौका होगा। दिसंबर में मौसम धीरे-धीरे करवट बदल रहा है। पिछले सालों की बात करें तो नैनीताल में 2003 के बाद 2013 में दिसंबर माह में साल का पहला हिमपात हुआ था।
इसके बाद 6 साल के अंतराल में 2019 में 13 दिसंबर के दिन सीजन की पहली बर्फबारी हुई थी। जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह के मुताबिक शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इसका असर हल्का होने के चलते 12 और 13 दिसंबर को तराई और पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है। डॉ. सिंह का मानना है कि क्रिसमस और नए साल में मौसम निराश नहीं करेगा। क्रिसमस से पहले नैनीताल आदि इलाकों में बर्फबारी होगी। बताते हैं कि नए साल तक तीन से चार पश्चिमी विक्षोभ आने का अनुमान है।
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक , Elyments, Pinterest,Medium, पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें I कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें Suryavanshamtimes.com प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है। www.suryavanshamtimes.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें suryavanshamtimes@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7037821378 पर भी संपर्क कर सकते हैं Suryavansham Times प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल, बिहार आदि प्रदेशो में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल बन कर सामने आया है आपके इस प्यार के लिए हमारा सम्पादक मण्डल आभारी है।