दिल्ली
5 दिसम्बर 2022
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई पद्म भूषण से सम्मानित
दिल्ली। गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई को व्यापार और उद्योग श्रेणी में भारत के तीसरे सर्वाेच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है। मौके पर भावुक होते हुए पिचाई ने कहा कि भारत मेरा एक हिस्सा है और मैं जहां भी जाता हूं, इसे अपने साथ ले जाता हूं। जब पिचाई को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया तब उन्होंने कहा कि मैं आज जो भी हूं वह भारत के चलते संभव हो पाया है। भारत ने मुझे आकार दिया है। मैं इस सम्मान के लिए भारत सरकार और भारत के लोगों का हृदय से आभारी हूं। भारत मेरा एक हिस्सा है, और मैं गूगल तथा भारत के बीच महान साझेदारी को जारी रखने की आशा करता हूं, क्योंकि हम अधिक लोगों तक टेक्नोलॉजी के लाभ को पहुंचाने के लिए मिलकर काम करते हैं। बता दें, 50 वर्षीय पिचाई ने अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू से पुरस्कार स्वीकार किया है।
