9 फरवरी 2022
चुनाव ड्यूटी में मतदान कर्मी आयुष किट से ऐसे देंगे कोरोना को मात
सहारनपुर। विधानसभा चुनाव में ड्यूटी करने वाले मतदान कर्मी आयुष किट से कोरोना को मात देंगे। इस किट में आयुष काढ़ा के साथ च्यवनप्राश, अणु तेल, संशमनी वटी मिलेगी। जिले में यह किट मतदान कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंटलाइन वॉरियर को देने के लिए लक्ष्य तय किया गया है। प्रशिक्षण में आने वाले मतदान कर्मियों को आयुष किट देना शुरू हो गया है। कोरोना की दूसरी लहर में हुए पंचायत चुनाव में कोरोना संक्रमण से कई मतदान कर्मियों की जान गई थी। बड़ी संख्या में मतदान कर्मी संक्रमित भी हुए थे, जिसके चलते विधानसभा चुनाव में ड्यूटी करने वाले मतदान कर्मियों को आयुष रक्षा किट देने का निर्णय लिया गया है।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. रामकृपाल ने बताया कि चुनाव ड्यूटी करने वाले सभी कर्मचारियों, फ्रंटलाइन वॉरियर, स्वास्थ्य कर्मियों को आयुष विभाग की ओर से आयुष रक्षा इम्युनिटी बूस्टिंग किट दी जाएगी। किट में इम्युनिटी बढ़ाने वाले पोषक तत्व हैं। जिले से 20 हजार से अधिक की डिमांड भेजी गई है। पाइनवुड स्कूल में चल रहे मतदान और प्रशिक्षण लेने आने वाले कर्मियों को आयुष रक्षा किट प्रदान की जा रही है। ऐसे करें इस्तेमाल
रक्षा किट में शामिल च्यवनप्राश को एक चम्मच दिन में एक बार लेना है। जबकि आयुष काढ़ा के तीन ग्राम के 50 मिली ग्राम पानी में उबालने के बाद उसे छानकर सेवन करना चाहिए। संशमनी वटी के दो टेबलेट दिन में दो बार गर्म पानी के साथ लेना चाहिए। अणु तेल का दो ड्राप नाक में दो बार डालना चाहिए।
आयुष किट में सामग्री
आयुष काढ़ा —- 100 ग्राम
च्यवनप्राश —- 80 ग्राम
संशमनी वटी — 30 ग्राम
अणु तेल — 10 मिली