उत्तराखण्ड
16 जून 2022
चोर ने की महज 11 मिनट में चोरी
जसपुर। नगर में चोर ने की महज 11 मिनट के भीतर करीब एक लाख रुपये नकदी और जेवर चोरी कर लिए। चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित ने पतरामपुर चौकी में मामले की तहरीर दी है। राम भगवंतपुर में फोरलेन हाईवे से सटा प्रदीप चौधरी का घर है। घर में निर्माण कार्य चल रहा है। परिजन घर में ही रहते हैं। घर में सो रहे परिजनों की मौजूदगी में ही 13 जून को एक चोर हाथ में चाकू लिए घर में घुस आया। घर में रखे 35 हजार रुपये, दो सोने की अंगूठी, दो मोबाइल चोरी कर भाग गया। सुबह परिजनों ने चोरी की सूचना पतरामपुर पुलिस को दी। पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी खंगाले तो चोर हाथ में चाकू लिए दिखाई दिया।
गृहस्वामी प्रदीप चौधरी ने बताया घर में कुछ काम चल रहा है। चोर, सीढ़ी लगाकर कमरों में घुसा और रकम एवं जेवरात ले गया। बताया कि चोर इससे पहले भी गांव में दो भाइयों के मोबाइल चुरा चुका है। प्रदीप ने चोर को पकड़वाने वाले को पांच हजार रुपये इनाम की घोषणा की है। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें चोरी की जानकारी नहीं दी गई है।