उत्तराखण्ड
21 अगस्त 2025
छात्रसंघ का चुनाव 27 सितंबर तक कराने का आदेश जारी
रुद्रपुर। कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रशासन ने संबद्ध सभी महाविद्यालयों में 27 सितंबर तक छात्रसंघ का चुनाव कराने का आदेश बुधवार को जारी किया है। कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से जारी अपने एकेडमिक कैलेंडर में छात्रसंघ चुनाव को सितंबर में संपन्न कराया जाना दर्शाया गया है।
इसी परिप्रेक्ष्य में कुमाऊं विवि, श्रीदेव सुमन विवि व सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपतियों की हुई सामूहिक बैठक में छात्रसंघ चुनाव के लिए 27 सितंबर तक की तिथि मुकर्रर की गई है।